पालतू कुत्ते के साथ पूजा मंडप में प्रवेश को लेकर की गयी टिप्पणी से परेशान युवती ने की आत्महत्या

पूजा मंडप में पालतू कुत्ते के साथ प्रवेश करने को लेकर सोशल मीडिया पर तिखी टिप्पणी की गयी थी, इससे वह काफी आहत थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:16 AM

हुगली. चंदननगर के फाटकगोड़ा जगद्धात्री पूजा समिति की सदस्य युवती सुश्रिका दत्ता (23) ने सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी के बाद अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली. सुश्रिका फाटकगोड़ा के नंदघोष लेन में रहती थी. पूजा मंडप में पालतू कुत्ते के साथ प्रवेश करने को लेकर सोशल मीडिया पर तिखी टिप्पणी की गयी थी, इससे वह काफी आहत थी. युवती के पिता सुमन दत्ता के अनुसार षष्ठी के दिन सुश्रिका और उसकी मां पूजा मंडप गयी थीं. सुश्रिका छोटे कुत्ते को गोद में लेकर अंदर गयी थीं, जबकि उसकी मां बड़े कुत्ते के साथ बाहर खड़ी थीं. पूजा समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने मंदिर में कुत्ते को लेकर जाने पर सुश्रिका को फटकार लगायी थी, जिसके बाद सुश्रिका घर लौट गयी थी. सुश्रिका ने इस घटना का जिक्र अपने फेसबुक पोस्ट में किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उस पर कटाक्ष किये. जवाब में फाटकगोड़ा पूजा समिति ने भी एक पोस्ट किया. बाद में बढ़ते दबाव के कारण सुश्रिका ने अपना पोस्ट हटा लिया. युवती के पिता का आरोप है कि पूजा समिति की ओर से उन्हें फोन पर भी परेशान किया गया, जिससे सुश्रिका परेशान थी. बीती रात, सुश्रिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. चंदननगर थाने ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है.फाटकगोड़ा पूजा समिति के सचिव बिप्लब दास ने कहा, वह इस घटना से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि कुत्ते को लेकर पूजा मंडप में प्रवेश करने पर दर्शकों ने आपत्ति जतायी थी, जिसके बाद उनसे अनुरोध किया गया था कि वे कुत्ते को बाहर ले जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version