ओवरटेक के दौरान ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला, मौत
उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर उलबेड़िया-श्रीरामपुर मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान एक ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद वाहन के साथ ट्रक चालक फरार
संवाददाता, हावड़ा
उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर उलबेड़िया-श्रीरामपुर मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान एक ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम सोमनाथ राय (40) था. वह उलबेड़िया ट्रैफिक गार्ड कार्यालय में कार्यरत थे और दो साल पहले ही होमगार्ड से कांस्टेबल बने थे. मृतक का घर सांकराइल में है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सोमनाथ राय उलबेड़िया-श्रीरामपुर मोड़ के पास ड्यूटी कर रहे थे कि इसी समय एक ट्रक, दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि सोमनाथ ओवरटेक करने वाले ट्रक को रोकने के लिए बाइक से पीछा कर रहे थे कि इसी समय वह घातक ट्रक की चपेट में आ गये. चालक ट्रक लेकर कोलाघाट की ओर भाग गया. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है