बड़ाबाजार में सड़क हादसा, माता-पिता के साथ बेटी भी जख्मी

महानगर के बड़ाबाजार इलाके में ट्रक के धक्के से एक के बाद एक माता-पिता के साथ चार साल की बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटना एमजी रोड पर सोनापट्टी इलाके में गुरुवार सुबह 8.15 बजे की है. घायलों के नाम उदय कुमार सिंह (32), रेखा देवी (30) और अन्नू कुमारी (4) बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:05 PM

कोलकाता

. महानगर के बड़ाबाजार इलाके में ट्रक के धक्के से एक के बाद एक माता-पिता के साथ चार साल की बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटना एमजी रोड पर सोनापट्टी इलाके में गुरुवार सुबह 8.15 बजे की है. घायलों के नाम उदय कुमार सिंह (32), रेखा देवी (30) और अन्नू कुमारी (4) बताये गये हैं. इस घटना के बाद तीनों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से घर भेज दिया. इस दुर्घटना के बाद बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने घातक ट्रक के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

हादसे में घायल तीनों बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले

तीनों बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित मदनपुर इलाके के नदमटिया गांव के निवासी बताये गये हैं. कोलकाता में अपने रिश्तेदार के पास आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version