ट्रंप ने कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्य को दी एनआइएच के निदेशक की जिम्मेदारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान एवं वित्त पोषण संस्थानों में से एक, ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ’ (एनआइएच) के निदेशक के रूप में चुना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:48 AM

एजेंसियां, वाशिंगटन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान एवं वित्त पोषण संस्थानों में से एक, ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ’ (एनआइएच) के निदेशक के रूप में चुना है.

इसके साथ ही कोलकाता में जन्मे भट्टाचार्य, ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गये हैं.

इससे पहले, ट्रंप ने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के साथ नवगठित सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करने के लिए भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी को चुना था.

ट्रंप ने घोषणा की, ‘मुझे जय भट्टाचार्य, एमडी, पीएचडी को एनआइएच के निदेशक के रूप में नामित करके बहुत प्रसन्नता हो रही है. डॉ भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर राष्ट्र के चिकित्सा अनुसंधान की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे और स्वास्थ्य में सुधार लाने तथा लोगों का जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण खोज को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे. जय भट्टाचार्य कोविड के दौरान लगाये गये लॉकडाउन के विरोधी थे. एनआइएच, सरकारी फंड पर चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेडिकल रिसर्च संस्था है. भट्टाचार्य का जन्म कोलकाता में 1968 में हुआ था. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

ट्रंप ने जैमीसन ग्रीर को अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के रूप में चुना और केविन ए हैसेट को ‘व्हाइट हाउस’ राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का निदेशक नियुक्त किया है. ट्रंप ने एक अलग बयान में कहा कि आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष केविन ए हैसेट ने 2017 के कर कटौती और रोजगार अधिनियम को पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version