छह सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने शुरू की तैयारी
राज्य की छह सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जा चुका है और संभवत: इस बारे में रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गयी है. वहीं, राज्य में आरजी कर कांड के बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस काफी दबाव में दिख रही है और इसे देखते हुए भाजपा यहां तृणमूल कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने की फिराक में जुट गयी है.
कोलकाता
. राज्य की छह सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जा चुका है और संभवत: इस बारे में रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गयी है. वहीं, राज्य में आरजी कर कांड के बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस काफी दबाव में दिख रही है और इसे देखते हुए भाजपा यहां तृणमूल कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने की फिराक में जुट गयी है. महिलाओं के खिलाफ हुए उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर विशेष अभियान चलाने की योजना : आरजी कर घटना को मुख्य मुद्दा बनाते हुए प्रदेश भाजपा अब तृणमूल के महिला वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में है. प्रदेश भाजपा आरजी कर के साथ हाल ही में हुई महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आरोपों को उजागर करते हुए अगले सप्ताह से विशेष अभियान के साथ-साथ संगठनात्मक बैठक पर जोर देना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश भाजपा कमेटी ने पार्टी की महिला मोर्चा को और अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. आगामी उपचुनाव से पहले, राज्य भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक भी की है. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में सुनील बंसल, मंगल पांडेय और अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ-साथ राज्य स्तर से मनोज तिग्गा, राजू बिष्ट, अमिताभ चक्रवर्ती, जगन्नाथ चटर्जी, ज्योतिर्मय सिंह महतो, अमित मालवीय, दीपक बर्मन, अग्निमित्रा पाॅल, लॉकेट चटर्जी व अन्य नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है