24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश

नतून पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी के मंडप में दिखेगा मेदिनीपुर की हस्तशिल्प कारीगरी का बेहतरीन नमूना

हावड़ा. दक्षिण हावड़ा के बाताईतला बाजार स्थित नतून पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी अपनी थीम को लेकर चर्चा में रहती है. वर्ष 2023 के श्रेष्ठ दुर्गापूजा शारद सम्मान से पुरस्कृत हो चुकी पूजा कमेटी की इस बार थीम ””भालो आसार बोंन्धोन”” है. मंडप में धागों की बुनाई की उम्दा कारीगरी देखने को मिलेगी. धागों के बुने मंडप में बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए संस्था के सचिव और हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी बताते हैं कि आज के आधुनिक समाज के पास पैसा और समृद्धि है, लेकिन अपनेपन का अहसास नहीं है. पति के पास पत्नी के लिए और मां के पास बच्चों के लिए समय नहीं है. अब ना दादा-दादी की कहानियां है और नाना-नानी का प्यार. समाज के इसी बिखरते रिश्तों को संजोने की कोशिश नतून पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी ने की है. संस्था के अध्यक्ष डॉ गौतम चौधरी बताते हैं कि इस वर्ष हमारी पूजा का 56वां वर्ष है. पिछले वर्ष भी कमेटी के पूजा मंडप का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली किया था. इस वर्ष भी महालया के दिन मुख्यमंत्री वर्चुअली मंडप का उद्घाटन करेंगी. श्री चौधरी बताते हैं कि मंडप को तैयार करने में विभिन्न प्रकार के धागों का इस्तेमाल किया गया है. मंडप को तैयार करने में दो महीने का समय लगा है. मेदिनीपुर जिले से आये 30 हस्तशिल्प कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर इसे तैयार किया है. मंडप को कपास के साथ ऊनी धागों से तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें