कोलकाता. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व भारतीय पासपोर्ट बना कर कोलकाता में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक व बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व नेता सलीम मातब्बर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की हिरासत में है. हिरासत में पूछताछ के जरिये पुलिस यहां रवि शर्मा के नाम से रहने व नौकरी करने वाले आरोपी से जुड़े लोगों के बारे में भी पता लगाने व उनतक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूत्रों के अनुसार, उसके मोबाइल फोन की कॉल लिस्टों की भी जांच की जा रही है, ताकि उससे जुड़े लोगों तक पहुंचा जा सका. सूत्रों की मानें, तो यह बात भी सामने आ रही है आरोपी ने नदिया में रहने वाले एक शख्स के जरिये फर्जी दस्तावेज हासिल किये थे. आखिर वह शख्स कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है. इस बीच, कोलकाता पुलिस द्वारा नदिया में गत पांच वर्षों के अंतराल में अवैध तरीके रहने के आरोप में गिरफ्तार किये गये गैर भारतीय लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटायी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि फर्जी पहचान पत्र बनाने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. पुलिस गिरफ्तार बांग्लादेशी से पूछताछ कर मामले से जुड़े हर तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है