ममता के करीबियों को बचाने की कर रही कोशिश : अर्जुन सिंह

आरजी कर घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा की ओर बैरकपुर प्रशासनिक भवन के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:21 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर. आरजी कर घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा की ओर बैरकपुर प्रशासनिक भवन के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने बैरकपुर जिला सांगठनिक अध्यक्ष मनोज बनर्जी व पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में बैरकपुर रेलवे स्टेशन से प्रशासनिक भवन तक रैली निकाली. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर करीब आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपने कुछ करीबी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन अपराधी जेल जायेंगे. उन्होंने मांग की कि सीबीआइ बड़े लोगों को पकड़ेगी, लेकिन जो लोग लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से डरते हैं, वे लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह सकते. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बंगाल में परिवर्तन लाने के लिए हम लोगों को बिहार के नेता जयप्रकाश नारायण के रास्ते पर चलना होगा. आरजी कर घटना का विरोध करनेवालों पर अशोकनगर के तृणमूल के एक नेता द्वारा विवादित बयान देने के विषय में अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल नेताओं को राज्य की जनता पीट कर बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही पीड़िता को फांसी देने की बात करता है, उसके नीचे के लोग अगर इस प्रकार का विवादित बयान देते हैं, तो इसमें उसकी क्या गलती है. उसकी तो संस्कृति ही यही है. इसका समय खत्म हो चुका है. इस रैली में राज्य भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, भाजपा नेता प्रियांगु पांडे सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version