हल्दिया : दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न का आरोपी ट्यूटर हुआ गिरफ्तार

भूपतिनगर थाने की पुलिस ने दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:06 AM

कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

प्रतिनिधि, हल्दिया

भूपतिनगर थाने की पुलिस ने दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तपन पहाड़ी है. वह वासुदेवबेड़िया गांव का निवासी है. आरोपी को रविवार को कांथी महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत की याचिका को खारिज करते हुए न्यायाधीश ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, पहाड़ी अपने घर पर ही दोनों बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाता था. आरोप है कि गत शनिवार को जब दोनों बच्चियां उसके घर पर ट्यूशन पढ़ने आयीं, तब उसने उनका यौन उत्पीड़न किया.

दोनों पीड़िता बहनें हैं. घर जाने के बाद उन्होंने अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही भूपतिनगर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी. दोनों बच्चियों की मेडिकल जांच करायी गयी है. जांच के बाद पुलिस ने गत शनिवार की रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में भी जाना जाता है. पूर्व मेदिनीपुर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष मानस करमहापात्रा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पीड़िता के परिजनों से मिलने के साथ ही कांग्रेस नेता ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर स्थानीय थाने में ज्ञापन भी सौंपा. इधर, भगवानपुर के विधायक व भाजपा नेता रवींद्रनाथ माइति ने कहा कि वह और उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में बच्चियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इधर, तृणमूल के स्थानीय नेताओं का कहना है कि घटना निंदनीय है. उन्होंने भी दोषी के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version