न्यूटाउन व बेलघरिया में दो हादसे युवती की मौत, पांच लोग घायल
शुक्रवार को न्यूटाउन व बेलघरिया में दो अलग-अलग हादसों में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गये.
संवाददाता, कोलकाता.
शुक्रवार को न्यूटाउन व बेलघरिया में दो अलग-अलग हादसों में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गये. पहली घटना टेक्नोसिटी थाना क्षेत्र के न्यूटाउन शापूरजी ब्रिज के पास हुई. शुक्रवार सुबह नदिया की निवासी मैकनाली दास (22) दो दोस्तों के साथ बाइक से शापूरजी आवासन जा रही थी. शापूरजी ब्रिज से गुजरते समय ही बाइक अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में बाइक से सभी छिटक गये.
पीछे बैठी युवती के सिर पर गंभीर चोट आयी. मौके पर पहुंची टेक्नोसिटी थाने की पुलिस तीनों को अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो बालू प्रसाद नायक और रविरंजन कुमार अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस जांच कर रही है कि यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई या बाइक की तेज रफ्तार के कारण. दूसरी ओर, शुक्रवार सुबह ही बेलघरिया हाइवे पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये. एप कैब एयरपोर्ट की ओर जा रही थी. उसी दौरान बीच रास्ते में बालू लदी एक लॉरी ने कैब को टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. मौके पर बेलघरिया थाने की पुलिस पहुंची. लॉरी को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है