18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह किलो चांदी की लूट में दो आरोपी गिरफ्तार

छह किलो चांदी की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन किलो चांदी भी बरामद कर ली गयी है.

आरोपियों के पास से तीन किलो चांदी भी बरामद

वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक भी जब्त

प्रतिनिधि, हुगली

छह किलो चांदी की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन किलो चांदी भी बरामद कर ली गयी है. चंडीतला थाने की पुलिस ने हुगली ग्रामीण पुलिस जिला एसओजी सेल के सहयोग से इंस्पेक्टर जयंत पाल के नेतृत्व में दो नवंबर को रूपचंद मंडी और सिराजुल मलिक को गिरफ्तार किया. दोनों को छह दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. जिसके बाद तीन किलोग्राम चांदी बरामद की गयी. साथ ही जिस वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. पुलिस बाकी बची तीन किलो चांदी की बरामदगी के प्रयास में जुटी है. यह जानकारी चंडीतला के एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी.

जानकारी के अनुसार, विगत 15 अक्टूबर की रात 8:30 बजे शेख गियासुद्दीन अपने घर से दुकान (स्टार कास्टिंग एंड ज्वेलरी) की ओर रवाना हुए. जब वह 31 नंबर रूट पर जंगल के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और उनके पास मौजूद बैग छीनकर फरार हो गये. उक्त बैग में करीब छह किलोग्राम चांदी थी. पीड़ित ने 17 अक्तूबर को चंडीतला थाने में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें