लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
लोगों की सहानुभूति हासिल कर करते थे ठगी
लोगों की सहानुभूति हासिल कर करते थे ठगी हुगली. चंडीतला थाना क्षेत्र में फर्जी पहचान बताकर और लोगों से सहानुभूति बटोरकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गयी. 12 फरवरी 2025 को दर्ज इस शिकायत के अनुसार, कुछ लोग दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग कर लोगों से झूठी बातें कर उनकी सहानुभूति हासिल करते थे और उनसे पैसे ठगते थे, जिसे वे बाद में वापस नहीं करते थे. इस शिकायत के आधार पर चंडीतला थाने में केस संख्या 96/25 दर्ज की गयी. मामले की जांच में जुटे चंडीतला थाना के जांच अधिकारी कौशिक पाल ने एसओजी सेल की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर और एसडीआर रिपोर्ट हासिल की. जांच में पता चला कि इनमें से एक नंबर कृष्णरामपुर निवासी जियाउर रहमान के नाम से जुड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत कृष्णरामपुर स्थित जियाउर रहमान के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में जियाउर रहमान ने स्वीकार किया कि दोनों सिम कार्ड उसने अपनी पत्नी और बेटी के नाम पर खरीदे थे, जो वर्तमान में इनएक्टिव हैं. इसके अलावा, उसने यह भी कबूल किया कि ठगी के फर्जी कॉल वही किया करता था. हालांकि, जिन क्यूआर कोड के जरिये पैसे लिये जाते थे, वे उसके दोस्त अचिंत्य भैर के नाम से रजिस्टर थे, जो कि कृष्णरामपुर का ही रहने वाला है. इसके बाद पुलिस टीम जियाउर रहमान को साथ लेकर अचिंत्य भैर के घर पहुंची और वहां छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ठोस सबूतों के आधार पर कार्रवाई की है. आरोपियों को गुरुवार को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और ठगी के शिकार हुए लोगों की सूची तैयार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है