वॉटगंज थानांतर्गत गोपाल डॉक्टर रोड की घटना
कोलकाता. पोर्ट इलाके में स्थित वॉटगंज थानांतर्गत गोपाल डॉक्टर रोड में एक युवक से मारपीट कर उसके पास से चार हजार रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम रिकी और राहुल कुमार साव बताया गया हैं. पुलिस के अनुसार चार दिन पहले एक युवक रात के समय गोपाल डॉक्टर रोड पर किसी का इंतजार कर रहा था. पीड़ित का आरोप है कि तभी बाइक सवार तीन युवक आये और किसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ पड़े. आरोप है कि अभियुक्तों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल से ऑनलाइन चार हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये. इधर, जख्मी युवक ने वाटगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहले रिकी को गिरफ्तार किया. उससे सख्ती से पूछताछ करने के बाद राहुल कुमार साव को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है