सोने की चेन छीन कर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गये आरोपियों के नाम दिवेश झा (19) और इमरान नजीर (22) हैं.
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस में सड़क किनारे से जा रही एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर बाइक से फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना बालीगंज प्लेस में गत 21 जनवरी की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम दिवेश झा (19) और इमरान नजीर (22) हैं. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें छह फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. दिवेश गिरीश पार्क थानाक्षेत्र स्थित दयाल मित्रा लेन का निवासी है. वहीं, इमरान बेनियापुकुर थानाक्षेत्र स्थित डॉ सुरेश सरकार रोड का रहने वाला है. दिवेश के कब्जे से 10 ग्राम में से सात ग्राम चेन का टुकड़ा बरामद कर लिया गया है. जांच में पता चला कि दिवेश ने ही महिला के गले से चेन को छीना था. इसके बाद उसके टुकड़े-टुकड़े करके एक-एक हिस्से को बेच रहा था. एक टुकड़े को उसने बेच भी दिया था. शेष चेन के हिस्से को बेचने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है