कोलकाता. नारकेलडांगा थाना अंतर्गत राजाबाजार के पास एपीसी रोड पर एक मवेशी विक्रेता से एक करोड़ रुपये की छिनतई करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तपसिया निवासी इरफान खान एवं नारकेलडांगा निवासी नसीरुल खान के रूप में हुई है. रविवार को दोनों को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उन्हें 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. बता दें कि एपीसी रोड स्थित एक शौचालय के पास मवेशी विक्रेता की आंखों में स्प्रे कर उसकी गर्दन पर चाकू रख कर कुछ बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये थे. कैनल ईस्ट रोड निवासी पीड़ित इफ्तिखार अहमद खान (42) ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की शिनाख्त की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है