3.5 लाख के एल्युमिनियम तार के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात अभियान चलाकर एक वाहन को रोक कर तलाशी ली

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:57 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात अभियान चलाकर एक वाहन को रोक कर तलाशी ली और उससे चोरी की 300 किलोग्राम हाइटेंशन एल्युमीनियम केबल बरामद किये. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद एल्यूमीनियम तार की अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के नाम शरीफुल इस्लाम और आसादुल इस्लाम हैं. शरीफुल बदुरिया का और असादुल देगंगा का निवासी है.

जानकारी के अनुसार, एक गाड़ी से भारी मात्रा में चोरी का तार लेकर नैहाटी रोड होकर जा रहे थे. अशोकनगर थाना प्रभारी चिंतामणि नस्कर की पहल पर पुलिस की विशेष टीम ने बाइगाछी मोड़ इलाके में गाड़ी रोककर दोनों को गिरफ्तार माल को जब्त कर लिया.

इसके बाद गाड़ी चालक शरीफुल इस्लाम से पूछताछ की, तो वह सही जवाब नहीं दे सका. उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति आसादुल भी कुछ नहीं बता सका. इसके बाद ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version