मेदिनीपुर में तालाब में फेंके गये दो ऑटो, इलाके में उत्तेजना
गुरुवार रात भी वह रोज़ की तरह ऑटो खड़ा करके घर चला गया था. रात के अंधेरे में समाजविरोधियों ने दोनों ऑटो तालाब में धकेल दिये.
खड़गपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के केल्लापुकुर इलाके में समाजविरोधियों ने गुरुवार रात तालाब के किनारे खड़े दो ऑटो को तालाब में फेंक दिया. इस घटना से शुक्रवार सुबह इलाके में कुछ देर के लिये तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. दोनों ऑटो एक ही व्यक्ति के हैं. बताया गया है कि ऑटो मालिक के घर के पास पर्याप्त जगह ना होने के कारण वह कई वर्षों से इन्हें तालाब के किनारे खड़ा करता आ रहा था. गुरुवार रात भी वह रोज़ की तरह ऑटो खड़ा करके घर चला गया था. रात के अंधेरे में समाजविरोधियों ने दोनों ऑटो तालाब में धकेल दिये.
शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने ऑटो को पानी में गिरा हुआ देखा, तो उन्होंने ऑटो मालिक को इसकी जानकारी दी. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही तालाब के किनारे असामाजिक तत्वों की गतिविधियां तेज़ हो जाती हैं, जिससे इलाके का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
