नदिया से दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत मोचीपाड़ा से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:20 AM

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत मोचीपाड़ा से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के नाम आकाश मित्रा और प्रकाश पाल हैं. शांतिपुर थाने की पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को गुप्त सूचना मिलने पर राणाघाट जिला पुलिस और शांतिपुर थाने की पुलिस की तलाशी के दौरान दो लोगों को मोचीपाड़ा से गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे दोनों अवैध तरीके से भारत में घुसे थे. दोनों आरोपियों को शांतिपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार सुबह राणाघाट महकमा अदालत में पेश किया.

घुसपैठ करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

बशीरहाट. स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के आरोप में तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम कमारुल इस्लाम, छकीनूर बेगम और नीलोफा खातून हैं. ये तीनों ही बांग्लादेश के निवासी हैं. गुरुवार रात बिथारी हाकिमपुर ग्राम पंचायत के स्वरूपदा इलाके से इन्हें पकड़ा गया. ये तीनों बांग्लादेश वापस जाने की तैयारी में थे. इसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया. पूछताछ में तीनों ही कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाये. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version