नदिया में पकड़े गये दो बांग्लादेशी नागरिक
आरोपियों के नाम हसीब एसके (32) और अमीनुर एसके (25) है.
कल्याणी. नदिया जिले के धानतला थाने की पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम हसीब एसके (32) और अमीनुर एसके (25) है. दोनों आरोपियों का घर बांग्लादेश के महेशपुर थाना इलाके के नालपटुआ में है. बांग्लादेशी नागरिकों को धानतला थाने की पुलिस ने बहिरगाछी बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जहां वे संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. जांच करने पर पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और कुछ महीने पहले वे अवैध रूप से भारत में घुस आये थे और वापस बांग्लादेश जाने की योजना बना रहे थे, तभी धानतला थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. धानतला थाने में संबंधित धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को राणाघाट अदालत में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है