17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणी में किराये पर रह रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार

नदिया जिला के कल्याणी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गये दोनों की पहचान मोहम्मद सोहाग मीर और प्रणय जयधर में हुई

संवाददाता, कल्याणी.

नदिया जिला के कल्याणी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कल्याणी के मुरातीपुर इलाके में एक मकान में किराये पर रहते थे. गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद सोहाग मीर और प्रणय जयधर के रूप में की गयी है. मोहम्मद सोहाग मीर को पहले उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में एक घुसपैठिये के रूप में गिरफ्तार किया गया था.

रिहा होने के बाद वह कश्मीर चला गया था. इसे लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं. रिहा होने के बाद वह कश्मीर क्यों गया? वह नदिया जिला में वापस क्यों आया? उन दोनों ने कल्याणी में मकान किराये पर क्यों लिये? तो उनका कोई और उद्देश्य है? पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल्याणी पुलिस ने शनिवार की रात मुरातीपुर इलाके में छापेमारी की. नुक्कड़ मोड़ इलाके में सुधीर शील का घर है. उस घर में दो लोग रहते थे. पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जाकर उनसे पूछताछ की. उनसे भारतीय पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, लेकिन उनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला. पूछताछ में पता चला कि 18 साल का प्रणय जयधर बांग्लादेश के बारिसल का रहने वाला है. 23 वर्षीय मोहम्मद सोहाग मीर का घर मदारीपुर में है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद सोहाग मीर को चार महीने पहले बशीरहाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में उसे रिहा कर दिया गया. रिहा होने के बाद वह कश्मीर चला गया. कश्मीर से लौटकर वह कल्याणी में रहने लगा. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह युवक कश्मीर क्यों गया? बिना कागजात के इतने महीनों तक भारत में कैसे रहा?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें