दत्तपुकुर : अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में घुसपैठ करने के आरोप में दो बांग्लादेशियों को दत्तपुकुर से गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:49 AM

गिरफ्तार आरोपियों में मकान मालिका व उसका किरायेदार शामिल

एक आरोपी कर रहा था लाखों रुपयों के आइफोन का इस्तेमाल

प्रतिनिधि, बारासात.

फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में घुसपैठ करने के आरोप में दो बांग्लादेशियों को दत्तपुकुर से गिरफ्तार किया गया. इनके नाम नुरुल इस्लाम और रफीकुल हैं. आरोप है कि फर्जी पहचान पत्र बना कर वे भारत में रह रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के गाजीपुर जिले के निवासी नुरुल इस्लाम भारतीय सीमा में घुसपैठ कर यहां खुद का नाम परिवर्तन कर नारायण अधिकारी के रूप में दस्तावेज बनवाया था. पिता का नाम गियास मियां के स्थान पर नोजेन अधिकारी रखा था. वह उत्तर 24 परगना के बारासात के दक्षिण काजीपाड़ा निवासी शेख रफीकुल इस्लाम के घर पर रह रहा था. रफीकुल भी मूल रूप से बांग्लादेश के मदारीहाट इलाके का निवासी है. वह कई वर्षों पहले ही घुसैपठ कर यहां रह रहा था. शनिवार की रात दत्तपुकुर थाने की पुलिस ने बामनगाछी चौमाथा से सटे इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया. इससे पहले, पुलिस ने बांग्लादेशियों के लिए फर्जी पहचान पत्र बनाने के आरोप में बारासात से समीर दास समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. एक बार फिर दो बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी की खबर से सनसनी फैल गयी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार नुरुल साढ़े तीन साल से बारासात के दक्षिण काजीपाड़ा में रफीकुल के घर पर किराये पर रह रहा था. पुलिस का कहना है कि उसने पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी बनावा लिया था. पुलिस ने ये सारे कागजात बरामद कर लिये हैं. इधर, गिरफ्तार रफीकुल 20 वर्षों से अवैध तरीके से आकर यहां रह रहा था. उसके पास से लाखों रुपये के आइफोन बरामद हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version