नवद्वीप. नदिया जिले के नवद्वीप के कृष्णनगर राज्य राजमार्ग के नवद्वीप वालुका-कनानगर इलाके में बुधवार रात एक मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों मृत युवकों का घर तालतला मियां मोहल्ले में है. स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक के अनियंत्रित हो जाने के कारण वह स्कॉर्पियो से टकरा गयी थी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों के नाम उज्ज्वल भादुड़ी ( 28) और अरूप सेन (16) हैं. दोनों भाई मुकुंदपुर स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल से बिष्णुपुर अस्पताल जा रहे थे. कनानगर वालुका पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से उनकी बाइक टकरा गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. भीड़ को समझाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को मौके से बरामद किया और बिष्णुपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. नवद्वीप थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो और बाइक को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है