18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधाननगर में भी झुकीं दो इमारतें

स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब पाटकर दोनों इमारतें बनायी गयी थीं. इमारतों के मालिक मिठुन कर और शंपा घोष ने संबंध में कुछ भी नहीं कहा.

कोलकाता. अब विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में दो इमारतों के झुकने का मामला सामने आया है. खबर मिलने के बाद स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को वार्ड- 23 अधीन जगतपुर के नेताजी पल्ली इलाके में आसपास स्थित दो इमारतें झुक गयी हैं. जानकारी होने पर स्थानीय पार्षद झुनकू मंडल वहां पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उक्त इमारतें पूर्व पार्षद आशा नंदी के समय की बनी हैं. यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इसलिए निगम आयुक्त से जल्द से जल्द इस मामले में कदम उठाने के लिए आवेदन किया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब पाटकर दोनों इमारतें बनायी गयी थीं. इमारतों के मालिक मिठुन कर और शंपा घोष ने संबंध में कुछ भी नहीं कहा. उधर, वार्ड संख्या तीन के दक्षिण नारायणपुर इलाके में स्थित एक पांच मंजिली इमारत झुक गया है. आरोप है कि बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है. पार्षद अरात्रिका भट्टाचार्य ने कहा है कि कुछ दिनों पहले उन्हें इस बिल्डिंग के बारे में पता चला है. उन्होंने तुरंत निगम को बताया. उक्त बिल्डिंग में निजी अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ रहते हैं. वहां से लगभग सारे लोगों को हटा दिया गया है. अब इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत तोड़ा जायेगा. विधाननगर की मेयर कृष्ण चक्रवर्ती ने कहा है कि उक्त दोनों इमारतें वाममोर्चा के शासनकाल में बनी थीं. हमारे पार्षदों ने घटनास्थल का जायजा लिया है. मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. मालूम रहे कि इसके पहले बाघाजतिन, कमरहट्टी और टेंगरा में इमारतों के झुकने के मामले सामने आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें