हावड़ा के बंकिम सेतु पर दो बसों में हुई टक्कर
10 से ज्यादा जख्मी, चार गंभीर
10 से ज्यादा जख्मी, चार गंभीर हावड़ा. बुधवार को हावड़ा के बंकिम सेतु पर एक बड़ा हादसा हो गया. दो बसों की टक्कर में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार एक खड़ी बस को दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी. तेज गति से जा रही एक मिनी बस ने हावड़ा-सियालदह रूट की खड़ी एक बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे लोग सीट से छिटक कर नीचे गिर पड़े. यात्रियों का सामान बिखर गया. लोग एकदूसरे पर गिर पड़े. यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी.पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह को छोड़ दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी चार घायलों का इलाज हावड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है. ये चारों श्रमिक हैं, जो बर्दवान के रहनेवाले हैं. बुधवार को वे ट्रेन से हावड़ा पहुंचे थे. उन्हें शालीमार स्टेशन से चेन्नई एक्सप्रेस में सवार होना था. इसी क्रम में वे हावड़ा से शालीमार जा रहे थे, तभी वे सभी हादसे का शिकार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताते हैं कि उक्त दुर्घटना लापरवाही से तेज रफ्तार में बस चलाने के कारण हुई. हालांकि पुलिस द्वारा बार-बार तेज गति से गाड़ी नहीं चलाने की चेतावनी दिये जाने के बावजूद कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है