12 मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि दो पशु तस्कर 12 मवेशियों को एक पिकअप वैन में लादकर इलाके से गुजरने वाले हैं.
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत नयाग्राम थाना के बड़ामारा इलाके में पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान के दौरान बारह मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक पिकअप वैन को जब्त किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम दिनेश महतो और शेख तामीरउद्दीन है. दोनों ओड़िशा के मयूरभंज जिले के निवासी हैं. पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि दो पशु तस्कर 12 मवेशियों को एक पिकअप वैन में लादकर इलाके से गुजरने वाले हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. इलाके में नाका चेकिंग अभियान चलाया. इलाके से गुजर रही पिकअप वैन को पुलिस ने कागजात दिखाने को कहा. वैध कागजात ना होने के कारण पुलिस ने दोनों मवेशियों को गिरफ्तार किया. पिकअप वैन को जब्त करते हुए बारह मवेशियों को बरामद किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है