नदिया में मिलावटी हल्दी पाउडर के साथ दो पकड़ाये
नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली हल्दी बनाने वाली फैक्टरी में छापेमारी कर 2,200 किलोग्राम मिलावटी हल्दी व उपकरण जब्त किया.
कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली हल्दी बनाने वाली फैक्टरी में छापेमारी कर 2,200 किलोग्राम मिलावटी हल्दी व उपकरण जब्त किया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. शांतिपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मिलावटी हल्दी तैयार कर बेची जा रही है. पुलिस ने बागचरा इलाके में एक मसाला फैक्टरी को घेर लिया. वहां मिलावटी हल्दी बनायी जा रही थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में पीला पाउडर, डाई, चावल पाउडर, कच्चा दूध आदि बरामद किया. घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम परितोष मल्लिक और लोकनाथ साहा हैं. लोकनाथ साहा इस मिलावटी हल्दी फैक्टरी का मालिक बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है