10 लाख का सोना लेकर भागे दो शातिर गिरफ्तार

ज्वेलरी तैयार करने के लिए 10 लाख का 200 ग्राम ठोस सोना लेकर फरार दो शातिरों को शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:07 AM
an image

ज्वेलर्स से गहने तैयार करने को लिये थे सोना

कोलकाता. ज्वेलरी तैयार करने के लिए 10 लाख का 200 ग्राम ठोस सोना लेकर फरार दो शातिरों को शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके नाम शेख साबिर अली और लश्कर अली हैं. दोनों को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें चार दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, पिछले साल जुलाई महीने में शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक ज्वेलर्स से जेवरात बनाने के लिए दोनों कारीगरों ने 10 लाख रुपये का ठोस सोना लिया था. काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब वे नहीं लौटे, तो व्यवसायी ने शेक्सपीयर सरणी थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version