बैरकपुर. डिजिटल अरेस्ट बता एक व्यक्ति को डराकर उससे दो करोड़ की ठगी करने के मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इनमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के आदित्य पांडेय, फरक्का के मोहम्मद आसिफ इस्लाम और नैहाटी का सद्दाम खान हैं. गत साल 22 नवंबर को बैरकपुर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी कि गत 30 अक्तूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन कर उसके नाम पर मनी लाॅन्ड्रिंग के उद्देश्य एक बैंक अकाउंट खोले गये है, जिसमें उसके आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज शामिल है. इसके लिए उसे अरेस्ट किया जायेगा. वारंट जारी हुआ है. अंत में उसे बचने के लिए मोटी रकम की मांग की गयी. विभिन्न बैंक खाते से उसने दो करोड एक लाख रुपये तक भेज दिये. बाद में भी फिर इसी तरह परेशान करने पर उसे ठगी का एहसास हुआ. शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने तीन को दबोचा है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है