15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाप में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को दो दिनों की पीसी

पड़ोसी अशोक सिंह के घर से बच्ची का रक्तरंजित हालत में पाया गया

हुगली. गुड़ाप में गत 24 नवंबर की शाम पांच साल की एक बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी अशोक सिंह को बुधवार को चुंचुड़ा पॉक्सो अदालत ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार 24 नवंबर की शाम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. उसके पिता बाजार गये हुए थे. वापस लौटने पर बच्ची घर में नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पड़ोसी अशोक सिंह के घर से बच्ची का रक्तरंजित हालत में पाया गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने आरोपी अशोक सिंह को पीटा, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाते हुए चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया. मृत बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मामले की जांच के लिए डीएसपी प्रियव्रत बक्सी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया. तबीयत खराब होने की वजह से इतने दिनों तक अशोक सिंह अस्पताल के पुलिस लॉकअप में था. बुधवार को उसे चुंचुड़ा पॉक्सो अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें