हावड़ा : कार के धक्के से दो डिलीवरी ब्वॉय हो गये घायल
बोटेनिकल गार्डेन थाना अंतर्गत आंदुल रोड पर एक कार के धक्के से दो डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक पर सवार थे.
हावड़ा. बोटेनिकल गार्डेन थाना अंतर्गत आंदुल रोड पर एक कार के धक्के से दो डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक पर सवार थे. घायलों के नाम जीतेंद्र राय (42) और साजन मोल्ला (30) हैं. दोनों को आंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साजन मोल्ला की हालत गंभीर बनी हुई है. गुरुवार रात ये दोनों सामान पहुंचाने के लिए आंदुल जा रहे थे. इसी समय कोलकाता की ओर आ रही एक कार ने बाइक को सामने से धक्का मार दिया. दोनों छिटक कर सड़क पर गिर पड़े. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कि दोनों युवकों के हेलमेट खुल गये. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार की शिनाख्त करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है