सड़क दुर्घटना में दो की मौत
उत्तर 24 परगना जिले के गारुलिया लेनिन नगर इलाके में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के गारुलिया लेनिन नगर इलाके में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गारुलिया निवासी शुभोदीप हालदार और विक्रम दत्त के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में लेनिन नगर से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. वहीं, वहां से सागर दत्ता अस्पताल ले जाते समय दूसरे ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है