दो फर्जी टिकट चेकर गिरफ्तार
टिकट चेकर की वर्दी पहन कर पैसेंजर गाड़ी में यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे दो फर्जी टिकट चेकरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
संवाददाता, कोलकाता.
टिकट चेकर की वर्दी पहन कर पैसेंजर गाड़ी में यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे दो फर्जी टिकट चेकरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों को धर्मानगर अगरतला रेल खंड में चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों में टिकट चेकिंग करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये हैं.
प्राप्त सूचना के अनुसार फर्जी टिकट चेकर हुसैन अली 05676 धर्मानगर अगरतला पैसेंजर गाड़ी में टिकट चेकिंग कर रहा था. इस ट्रेन में एस्कॉर्ट की ड्यूटी कर रहे रेल सुरक्षा बल के अजीत कुमार सरकार और अंजन पॉल को फर्जी टिकट चेकर हुसैन अली की गतिविधियों को देखकर संदेह हुआ. आरपीएफ जवानों ने फर्जी टीटीई हुसैन अली से पहचान पत्र और प्राधिकार पत्र दिखाने के लिए कहा. हुसैन अली ने पहले तो कहा कि वह एक नवनियुक्त टिकट चेकिंग कर्मचारी है और इसलिए टिकट की जांच कर रहा है. हालांकि आरपीएफ द्वारा सख्ती किये जाने पर उसने स्वीकार कर लिया कि उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. दीमापुर के टिकट चेकिंग मास्टर रोल से भी क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया, जिसमें हुसैन अली के फर्जी होने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद हुसैन अली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. इसी रेलखंड में चलने वाली पैसेंजर गाड़ी 05675 डाउन में सीनियर टिकट चेकिंग स्टॉफ सुरजीत पॉल ने कौशिक सरकार नामक एक फर्जी टिकट चेकर को संदेह के आधार पर धर दबोचा. कौशिक सरकार के पास भी रेलवे का कोई पहचान पत्र नहीं था, जिसके बाद उसे ट्रेन में रंगे हाथ पकड़ा गया. घटना के वक्त वह यात्रियों से पैसे ले रहा था, जिसका यात्री विरोध कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने फर्जी टिकट चेकर कौशिक सरकार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है