अग्निकांड के बाद हुई झड़प को लेकर थाने में दर्ज हुई दो एफआइआर
इस आरोप पर सोमवार को नारकेलडांगा थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी.
कोलकाता. गत शनिवार रात को नारकेलडांगा इलाके में लगी आग की घटना के बाद स्थानीय पार्षदों और विपक्षी गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नरकेलडांगा थाने में दो एफआइआर दर्ज करायी गयी है. रविवार दोपहर को हुई झड़प के दौरान कई बदमाशों पर एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसके पास से सोने की चेन चुराने का आरोप लगा है. इस आरोप पर सोमवार को नारकेलडांगा थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी. वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शाहनावज की शिकायत पर पार्षद सचिन सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 118(1) और 15(2) के तहत मामला दर्ज किया है. कथित तौर पर रविवार दोपहर को इलाके में दो गुटों के बीच लाठी-डंडों के साथ झड़प हुई थी. आरोप है कि इस दौरान कई महिलाओं के कपड़े फाड़ दिये गये, उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गयी और एक महिला की सोने की चेन छीन ली गयी. इस घटना को लेकर नारकेलडांगा थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि नारकेलडांगा इलाके में खाल के किनारे स्थित एक बस्ती में शनिवार रात आग लग गयी थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. आग में बस्ती की कम से कम 40 झोपड़ियां जलकर राख हो गयी थीं. मेयर फिरहाद हकीम ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से बात कर उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है