परीक्षा केंद्र जाते समय बाइक दुर्घटना में दो छात्राएं हुईं घायल, अस्पताल से दी परीक्षा
दोनों ही अशोकनगर के दातारी मंडल हाट की रहनेवाली है. दोनों छात्राएं गुमा नजरूल गर्ल्स स्कूल की हैं.
बारासात. माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन ही परीक्षा केंद्र जाते समय बाइक दुर्घटना में दो छात्राएं जख्मी हो गयीं. प्राथमिक इलाज के बाद प्रशासन ने अस्पताल में ही दोनों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की. घटना अशोकनगर थाना के जंगलपुर इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्राओं के नाम सानिया सुल्ताना और सुलताना परवीन है. दोनों ही अशोकनगर के दातारी मंडल हाट की रहनेवाली है. दोनों छात्राएं गुमा नजरूल गर्ल्स स्कूल की हैं. दोनों छात्राएं सोमवार सुबह बाइक से परीक्षा देने राजीबपुर हाई स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान जंगलपुर काठमिल इलाके में उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकरा गयी. इस दौरान बाइक चला रहा एक युवक भी जख्मी हो गया. उसे बारासात अस्पताल में भेजा गया है. वहीं इधर, जख्मी दोनों छात्राओं को अशोकनगर के सबदलपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां अशोकनगर थाने की पुलिस पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों परीक्षार्थियों के लिए अस्पताल में ही परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी.
परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
हुगली. माध्यमिक परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. गोघाट के कामछे की रहनेवाली साथी माझी आरामबाग के कालीपुर स्थित स्वामी जी केंद्र में परीक्षा दे रही थी, जब उसे तेज सिरदर्द और उल्टी की शिकायत हुई. शुरुआत में उसने किसी तरह परीक्षा जारी रखा, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती रही. परीक्षा केंद्र में मौजूद आशा कर्मियों ने तुरंत उसकी देखभाल की और परीक्षा समाप्त होते ही उसे आरामबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद उसके पिता मलय माझी को घटना की सूचना दी गयी, जिसके बाद परिजनों की मदद से साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर उसकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है