हुगली. मगरा थाना क्षेत्र के होइरा मोड़ के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़ी दो छात्राओं को टक्कर मार दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चुंचुड़ा से पांडुआ की ओर जा रही थी. अचानक सामने आये एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे सड़क किनारे मौजूद दो छात्राएं उसकी चपेट में आ गयीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि दूसरी की हालत गंभीर होने पर उसे कोलकाता रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं एक स्थानीय विद्यालय की हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है