नहाने गयीं दो छात्राओं की तालाब में डूबने से हुई मौत
स्वरूपनगर थानांतर्गत गोविंदपुर ग्राम पंचायत के तरणीपुर इलाके में घर से नहाने के लिए निकलीं दो छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, बशीरहाट
स्वरूपनगर थानांतर्गत गोविंदपुर ग्राम पंचायत के तरणीपुर इलाके में घर से नहाने के लिए निकलीं दो छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम श्रेया दे (10) और प्रियासी मालाकार (12) बताये गये हैं.
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर श्रेया अपनी मां के साथ हाबरा से स्वरूपनगर के तरणीपुर स्थित अपने दादा जातिराम मंडल के घर घूमने गयी थी. साथ में उसकी एक दोस्त भी थी. वहां जाने के बाद दोनों नहाने के लिए घर से निकली थीं, इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटी. फिर दोनों की खोजबीन शुरू हुई. जगह-जगह तलाशी के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चला. परिजनों ने खोजबीन के दौरान देखा कि उनके जूते घर से करीब 300 मीटर दूर एक तालाब के किनारे पड़े हैं. इसके बाद परिजनों को संदेह हुआ. फिर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में खोजबीन के दौरान दोनों का शव बरामद किया.
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का अनुमान है कि तैरना नहीं आने के कारण ही दोनों छात्राएं डूब गयीं. पुलिस इनकी मौत की वजह कोई और भी है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है