20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाल पर पुल बनाने को लेकर भिड़े दो गुट

बुधवार सुबह हावड़ा के सांकराइल इलाके में एक खाल पर पुल बनाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये.

हावड़ा. बुधवार सुबह हावड़ा के सांकराइल इलाके में एक खाल पर पुल बनाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना में दोनों ओर से घायल होने की सूचना है. घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है. बताते हैं कि गांव के प्रधान गोराइ खान की अनदेखी के चलते ऐसा हो रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति खाल के पास जमीन खरीद कर खाल पर से पुल बनाना चाहता है. जिसका इलाके के लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यदि खाल पर लकड़ी का पुल बनता है, तो कोई समस्या नहीं है लेकिन यदि सरकारी की जमीन पर स्थित खाल पर पुल बनाया जाता है, तो उसे प्रकृति का नुकसान पहुंचेगा. घटना को लेकर इलाके से प्रधान गोराइ खान ने कहा कि सरकारी जमीन पर खाल है लेकिन हमने पुल बनाने का एनओसी दिया था. इसके विरोध में कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. पुल बनने से इलाके के लोगों को ही लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें