जेयू : दो शिक्षकों के निलंबन की मांग पर भिड़े छात्रों के दो गुट

इस सप्ताह की शुरुआत में जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में अंकों में हेराफेरी के आरोप सामने आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:55 AM

कोलकाता. इस सप्ताह की शुरुआत में जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में अंकों में हेराफेरी के आरोप सामने आये थे. इस विभाग के छात्रों ने शिकायत की थी कि शिक्षक ने आंतरिक परीक्षा की आंसर शीट देखे बिना ही अंक दिये हैं. इसे लेकर सोमवार को छात्रों ने जनसंचार विभाग में ताला जड़ दिया था. परीक्षा पत्रों का मूल्यांकन किये बिना अंक देने की शिकायतें करने के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन पहले ही दो प्रोफेसरों को शोकॉज कर चुका है. प्रोफेसरों के संगठन जेयूटीए ने खुद को अकाउंटिंग प्रक्रिया से हटाने की मांग की है.

दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के पीएचडी दाखिले में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. विभागाध्यक्ष ने जांच कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. चार विभाग के छात्रों ने शिकायत की कि शिक्षक ने आंतरिक परीक्षा की किताब देखे बिना ही अंक दे दिये दिये. विभागाध्यक्ष द्वारा परीक्षार्थियों का रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बाद आरोप और मजबूत हो गये. परीक्षा के अंकों को लेकर विवाद के बीच छात्रों ने शिक्षकों के निलंबन की मांग फिर से की, जिससे छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गयी. डीएसएफ और एसएफआइ के बीच झड़प से परिसर में माहौल गर्म हो गया. छात्रों ने शिकायत की कि सुरक्षा गार्डों ने झड़प के दौरान मूकदर्शक की भूमिका निभायी. हालांकि डीन ऑफ स्टूडेंट्स का दावा है कि सुरक्षा मुद्दों को देखना रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी है.

पत्रकारिता के छात्र शुभम गंगोपाध्याय ने कहा : कुलपति से हमारी अपील है कि कड़ी कार्रवाई की जाये. इस मसले को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. अब सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version