शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम करेंगे पेश कोलकाता. नियमानुसार हर पांच साल में संपत्ति का मूल्य निर्धारित किया जाता है. संपत्ति के मूल्यों में हर पांच साल में 10 फीसदी की वृद्धि होती है. ऐसे में इसी अनुपात में कर का भी भुगतान किया जाना चाहिए. राज्य में इस नियम को लागू करने के लिए विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र में सोमवार को सरकार की ओर से विधानसभा में वेस्ट बंगाल म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (संशोधन) विधेयक, 2024 और ””वेस्ट बंगाल म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (संशोधन) विधेयक, 2024”” पेश किये जायेंगे. शहरी विकास मंत्री मंत्री फिरहाद हकीम इन दोनों बिलों को सदन में पेश करेंगे. सोमवार को ही इस विधेयक को विधानसभा से पारित भी कर दिया जायेगा. इसके बाद इसे राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस को भेज दिया जायेगा. राज्यपाल के हस्ताक्षर से यह विधयक कानून में बदल जायेगा. जो नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में प्रभावी होगा. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दसवें दिन यानी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विधानसभा में मौजूद रहेंगी आज ऋतब्रत करेंगे नामांकन दाखिल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ऋतब्रत बनर्जी सोमवार को खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शनिवार को राज्यसभा सीट के लिए उनके नाम की घोषणा की गयी थी. ज्ञात हो कि पार्टी सांसद और प्रसार भारती के पूर्व कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार ने आरजी कर की घटना के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से तृणमूल कांग्रेल ने ऋतब्रत बनर्जी को उम्मीदावर बनाया है. इस पद के लिए 20 दिसंबर को चुनाव है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सोमवार को विधानसभा सचिव को सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है