मालदा में हुई वारदात के मामले में तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी समेत दो गिरफ्तार

50 लाख की सुपारी देकर करायी गयी थी तृणमूल पार्षद की हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:55 AM

50 लाख की सुपारी देकर करायी गयी थी तृणमूल पार्षद की हत्या

हत्या की साजिश में शामिल दो आरोपी अब भी फरार, दो-दो लाख रुपये का ईनाम घोषित

एसआइटी का गठन कर फरार आरोपियों को दबोचने के लिए लगातार जारी है छापेमारी

संवाददाता, कोलकाता

मालदा के इंग्लिशबाजार नगरपालिका के वार्ड 12 के तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार की हत्या 50 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई गयी थी. मामले में तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी और कुख्यात अपराधी स्वपन शर्मा से लगातार 15 घंटों तक हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ. नरेंद्रनाथ तिवारी और स्वपन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी मालदा से हुई है. पुलिस मामले में तीन और लोगों की तलाश कर रही है. दो आरोपियों पर दो-दो लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. दुलाल सरकार की इंग्लिशबाजार कस्बे में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गिरफ्तार नरेंद्रनाथ तिवारी तृणमूल की मालदा नगर इकाई के अध्यक्ष हैं.

दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतीम सरकार ने पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय ‘भवानी भवन’ में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एडीजी ने कहा: गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला है कि अपराध को अंजाम देने के लिए साजिशकर्ताओं और हमलावरों के बीच 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था और हम जल्द ही इसका मकसद पता लगा लेंगे.

वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. उसे भी ढूंढ़ा जा रहा है. एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने कहा कि दुलाल सरकार की हत्या के के बाद त्वरित जांच शुरू कर सबसे पहले शमी अख्तर और टिंकू घोष नाम के दो आरोपियों को एक निजी बस से गिरफ्तार किया गया. दोनों ही बाइक पर आये चार बदमाशों में थे. घटना के बाद दो अलग-अलग गुटों में बंटकर दोनों बिहार फरार होनेवाले थे. रास्ते में ही यात्री बस से दोनों को दबोच लिया गया. उसी रात गुप्त जानकारी के आधार पर मोहम्मद अब्दुल गनी नाम के आरोपी को कटिहार से गिरफ्तार किया गया. अब्दुल गनी ने इन बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति की थी. इन आरोपियों से पूछताछ के बाद अगले 24 घंटे में दो और लोगों अभिजीत घोष और अमित रजक नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वे दोनों भी इस वारदात से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. वे साजिशकर्ताओं में शामिल हैं.

श्री सरकार ने बताया कि इसके पहले गिरफ्तार पांच आरोपियों में सभी से पूछताछ पर इलाके के स्थानीय वरिष्ठ तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी और कुख्यात अपराधी स्वपन शर्मा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. जिसके बाद दोनों को मंगलवार को थाने में बुलाकर लगातार 15 घंटों तक पूछताछ की गयी. कई चरणों में पूछताछ के बाद कई सवालों के जवाब में इनके बयानों में असंगति पाये जाने के बाद इन दोनों को भी बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या की साजिश रचने में ये दोनों मूल रूप से शामिल हैं. स्वपन काफी पहले से दागी अपराधी है. उसपर कई मामलें चल रहे हैं. हाल ही में वह अदालत से जमानत पर बाहर निकला था.

हालांकि, नरेंद्रनाथ तिवारी का दावा है कि ‘उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.’

मामले में अब तक सात गिरफ्तार

पुलिस ने तृणमूल नेता दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी, कुख्यात अपराधी स्वपन शर्मा, शमी अख्तर, टिंकू घोष, मोहम्मद अब्दुल गनी, अभिजीत घोष और अमित रजक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कृष्णा रजक उर्फ रोहन और बब्लू यादव फरार चल रहे हैं. कृष्णा रजक शूटर है.

क्या है मामला

तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार को इंग्लिशबाजार कस्बे के झालझलिया मोड़ पर नजदीक से कई बार सिर में गोली मारी गयी थी. घटना के समय सरकार बाइक सवार हमलावरों से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे. सरकार को इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना करीबी सहयोगी और एक लोकप्रिय नेता बताया था.

कृष्णा रजक उर्फ रोहन और बब्लू यादव की तलाश

पुलिस कृष्णा रजक उर्फ रोहन नाम के शूटर और बब्लू यादव नाम के एक आरोपी की तलाश कर रही है. इनके नाम पर दो-दो लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है. यह बिहार का रहने वाला है. वह अपनी कार में हमलावरों को लेकर आया था. पुलिस तीनों लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version