दो नाबालिग बहनों का अपहरण करने के मामले में दो अपहर्ता गिरफ्तार
बनगांव नौकरी का झांसा देकर दो नाबालिग बहनों का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, बनगांव
नौकरी का झांसा देकर दो नाबालिग बहनों का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दोनों बहनों को भी सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना क्षेत्र की है. आरोपियों के नाम बापन हालदार और सुमन मंडल हैं. ये नदिया के शांतिपुर और बागदा के मालीपोता इलाके के निवासी हैं. दोनों को पुलिस ने शुक्रवार रात हावड़ा के एक ठिकाने से दबोचा.
घटना गत 13 नवंबर को हुई थी. बताया जाता है कि एक ही परिवार की दो बहनें सोशल मीडिया के जरिये अपहर्ताओं के चंगुल में आ गयीं. नौवीं और 10वीं कक्षा की इन दोनों छात्राओं से अपहर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिये परिचय बनाया था. फिर उनसे बातचीत करते हुए उनके नंबर ले लिये थे. धीरे-धीरे अच्छी दोस्ती होने के बाद उन्हें बेहतर नौकरी का झांसा देकर बाहर ले जाया गया. गत 13 नवंबर को ही दोनों बहनें उनके झांसे में आकर स्कूल जाने के नाम पर उनके साथ चली गयी थीं. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर अंत में परिजनों ने बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी पुलिस ने दोनों नाबालिग को मुक्त कराया.
पुलिस का कहना है कि दोनों को बनगांव लाकर उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इनके गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है