सरकारी बस के धक्के में दो की मौत, 20 जख्मी

बस यात्रियों ने बताया इस दिन एसबीएसटीसी बस कोलकाता से पुरुलिया आ रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:06 AM
an image

पुरुलिया. सरकारी बस के धक्के में एक सिविक वॉलेंटियर सहित अन्य एक बाइक चालक की मौत हो गयी जबकि बस के 15 यात्री घायल हो गये. सोमवार शाम पुरुलिया बढ़कर राज्य सड़क के पाड़ा थाना क्षेत्र के चापरी गेट के समक्ष यह दुर्घटना हुई. बस यात्रियों ने बताया इस दिन एसबीएसटीसी बस कोलकाता से पुरुलिया आ रही थी. बस की गति काफी तेज थी. रघुनाथपुर से बस खुलने के बाद चापड़ी गेट के समक्ष बस पहले एक पुलिस वाहन से टकराई. इसके बाद बस ने बाइक को धक्का मारा, बाद में बस रास्ते के किनारे बंद दुकान से जा टकरायी. इसमें बस में सवार 20 के लगभग यात्री घायल हो गये. जिनमें से 15 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से बस को हटाने के बाद बस के नीचे दबे दो बाइक चालकों को निकाला गया. दोनों बाइक चालक सहित 15 घायल बस यात्रियों को तुरंत रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सिविक वॉलेंटियर प्रशांत गड़ाई (36) तथा अन्य एक बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि बस में सवार घायलों का इलाज रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद घंटे भर इस रास्ते में यातायात बंद हो गया. घटना के बाद बस का चालक व खलासी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version