पांडुआ : वाहन पलटने से दो की मौत, चार घायल
पांडुआ थाना क्षेत्र के बैंची पुलिस फाड़ी के अंतर्गत नुनियाडांगा में एक पिकअप वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया.
हुगली. पांडुआ थाना क्षेत्र के बैंची पुलिस फाड़ी के अंतर्गत नुनियाडांगा में एक पिकअप वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी है. यह जानकारी डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने दी. उन्होंने बताया कि वाहन सड़क किनारे लगे एक इलेक्ट्रिक पोल से टकराया और फिर चाय की एक दुकान के पास पलट गया. दुर्घटना के समय चाय की दुकान के पास बैठे कुछ लोग वाहन की चपेट में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही बैंची और पांडुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने वाहन को क्रेन की मदद से थाने भेजा. हादसे में कुल छह लोग घायल हुए, जिनमें से दो दीपक सरकार (40) और हीरालाल राय (68) की बाद में मौत हो गयी. घायलों में से तीन को चुंचुड़ा अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन पूर्व बर्दवान स्थित एक्साइज डिपार्टमेंट के गोदाम से कोलकाता की ओर जा रहा था. इस घटना को लेकर पांडुआ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है