आज पीड़िता की स्मृति में दो मिनट का मौन रखेंगे चिकित्सक

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जेस्ट मेडिसिन विभाग के जूनियर महिला डॉक्टर के साथ पिछले महीने नौ तारीख को दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:40 PM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जेस्ट मेडिसिन विभाग के जूनियर महिला डॉक्टर के साथ पिछले महीने नौ तारीख को दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. आज इस घटना के एक माह पूरा हो रहा है. वहीं आज ही सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. ऐसे में राज्य भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी पीड़िता की याद में श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखेंगे. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स के पूर्व महासचिव डॉ मानस गुमटा ने यह जानकारी दी. इस विषय शहर के एक विशिष्ट चिकित्सक डॉ कुंतल माइति ने कहा कि हमें आरजी कर के लिए न्याय चाहिए. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के इस आंदोलन के बीच हम चिकित्सकों को बदनाम भी किया जा रहा है. किसी मरीज की मौत होने पर बता दिया जा रहा है कि इलाज के अभाव में उसकी मौत हुई है, पर ऐसा नहीं है. क्योंकि सीनियर डॉक्टर सेवा दे रहे हैं और जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से अस्पताल की सेवा किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version