तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में और दो गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिंकदरपुर थाना क्षेत्र से हुई.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना अंतर्गत गौरीपुर के पानीटंकी इलाके में दिनदहाड़े तृणमूल कार्यकर्ता संतोष यादव की हत्या के मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के डीडी अधिकारियों और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिंकदरपुर थाना क्षेत्र से हुई. इनके नाम उपेंद्र तांती और आकाश साव बताये गये हैं. दोनों आरोपियों को बलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर यहां आयी और शुक्रवार को उन्हें बैरकपुर अदालत में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड में पहले दो आरोपियों अक्षय गोंद और रंजीत साव को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी राजेश साव अब भी फरार है. लेकिन पुलिस ने उसके बेटे आकाश साव और उसके दोस्त उपेन तांती को यूपी से दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आकाश साव और उसके सहयोगी भी इस हत्याकांड में शामिल थे. बता दें कि गत शुक्रवार को दिनदहाड़े संतोष पर फायरिंग की गयी. गोली नहीं लगने पर उसे ईंट और पत्थर से कूचकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि कुली लाइन में इलाका दखल को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक चार लोग पकड़े जा चुके हैं. जल्द ही मुख्य आरोपी राजेश साव समेत अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है