11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारासात : फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने के मामले में दो और अरेस्ट

बारासात थाने की पुलिस ने फर्जी वोटर व आधार कार्ड बनाने के मामले में मोहर्रिर समीर दास की गिरफ्तारी के बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार कोर्ट के मोहर्रिर से पूछताछ के बाद दो और दबोचे गये

बारासात. बारासात थाने की पुलिस ने फर्जी वोटर व आधार कार्ड बनाने के मामले में मोहर्रिर समीर दास की गिरफ्तारी के बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इनके नाम कौशिक मंडल और चंदन चक्रवर्ती हैं. दोनों बारासात के निवासी हैं. ये लोग साइबर कैफे की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. जांच में पता चला है कि दोनों ही समीर के साथी हैं. मंगलवार को बारासात कोर्ट के मोहर्रिर समीर को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद फर्जी दस्तावेज गिरोह के अन्य कई सदस्यों के बारे में पुलिस को पता चला. बारासात नगरपालिका के वार्ड नंबर 29 के पार्षद समित हाल्दार ने बताया कि खेंजुरतला निवासी कौशिक मंडल चांदूमोड़ पर एक दुकान किराये पर लेकर साइबर कैफे चलाता था. साइबर कैफे की आड़ में ही फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाते थे. अब तो इस तरह की घटना से साइबर कैफे के नाम से भी डर लगने लगा है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों का कनेक्शन फर्जी पासपोर्ट गिरोह से है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें