Loading election data...

झुलसे दो और श्रमिकों की मौत, मृतकों की संख्या हुई तीन

बारासात दत्तपुकुर थाना अंतर्गत बादु बाजार कांचनतला स्थित चंडीगड़ी इलाके में एक केमिकल फैक्टरी में लगी आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 10:39 PM

कारखाने के मालिक का दामाद अस्पताल में भर्ती

प्रतिनिधि, बारासात

दत्तपुकुर थाना अंतर्गत बादु बाजार कांचनतला स्थित चंडीगड़ी इलाके में एक केमिकल फैक्टरी में लगी आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी. गुरुवार तड़के और दो श्रमिकों की अस्पताल में मौत हो गयी. इनके नाम जयदेव कर्मकार (62) और शाम अली (65) है. दोनों का इलाज बारासात अस्पताल में चल रहा था. इससे पहले बनगांव निवासी विश्वजीत दास नामक श्रमिक की मौत हुई थी. वहीं, कारखाने के मालिक के दामाद कुलदीप सिंह का कोलकाता के एक अस्पताल इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, केमिकल फैक्टरी में 12 श्रमिक काम करते हैं. बुधवार को घटना के दौरान छह से सात लोग थे, जिसमें तीन श्रमिक काम कर रहे थे. मालिक का दामाद कुलदीप सिंह भी थे. एक की मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि बाकी तीन जख्मी में दो और की गुरुवार तड़के मौत हो गयी. जबकि एक और भर्ती है. देर रात मौके पर बारासात पुलिस जिला की पुलिस अधिक्षक भी पहुंची थी.

मालूम हो कि बुधवार दोपहर केमिकल फैक्टरी में अचानक बॉयलर विस्फोट से आग लग गयी थी. आग की लपटें तेजी से फैल गयी थी. फैक्टरी में देखते ही देखते हड़कंप मच गया था. धुआं देख आस-पास के लोग दौड़े पहुंचे थे. पहले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन आग की भयावह स्थिति देख तुरंत दमकल को सूचित किया गया था. अंदर फंसे लोगों को भी बाहर निकाला गया था. इसी बीच एक श्रमिक को झुलसे हालत में बरामद किया गया था, जिसकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टी की थी. घटना से पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया था.

देर रात तक आग की चिंगारी धधक रही थी. दमकल की छह गाड़ियों की मदद से घंटों मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाया गया था. कारखाने में रासायनिक पदार्थ समेत अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया था. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए आधुनिक फोम का भी इस्तेमाल किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version