Loading election data...

सागर दत्ता मामले में दो लोगों ने कमरहट्टी थाने में किया आत्मसमर्पण

सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और नर्सों पर हुए हमले के मामले में सोमवार को दो लोगों ने कमरहट्टी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:11 AM

मृतक के परिजनों ने डॉक्टर व नर्स के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर

संवाददाता, बैरकपुर

सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और नर्सों पर हुए हमले के मामले में सोमवार को दो लोगों ने कमरहट्टी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. मरीज की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने शुक्रवार की रात कमरहट्टी थाने में डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उस शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज की गयी है.

पिछले शुक्रवार को सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हो गयी थी. रंजना साव नाम की महिला को सांस की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि अस्पताल लाने के बाद भी मरीज को कोई इलाज नहीं दिया गया. इसे घंटों तक छोड़ दिया गया. बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने ऑक्सीजन उपलब्ध करायी, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका. उनकी मौत की खबर से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. आरोप है कि मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और चौथी मंजिल पर जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. इस घटना में जूनियर डॉक्टर, नर्स समेत सात लोग घायल हो गये. इसके बाद से जूनियर डॉक्टरों ने यह कहते हुए हड़ताल शुरू कर दी कि अस्पताल में सुरक्षा की कमी है. उस घटना में पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था. सोमवार को घटना से जुड़े दो और लोगों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version