लिलुआ में देहरादून से आये दो लोगों की बेरहमी से कर दी पिटाई

लिलुआ थाना अंतर्गत चकपाड़ा इलाके में गंगासागर जाने के लिए घर-घर घूम कर रुपये मांगने के दौरान स्थानीय लोगों ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:05 AM

बचाव में पहुंची पुलिस ने एक को अस्पताल में कराया भर्ती संवाददाता, हावड़ा लिलुआ थाना अंतर्गत चकपाड़ा इलाके में गंगासागर जाने के लिए घर-घर घूम कर रुपये मांगने के दौरान स्थानीय लोगों ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अपनी हिफाजत में लिया. पुलिस ने एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना में पुलिस ने कुछ हमलावरों को भी हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, देहरादून के रहने वाले दलेर सिंह और गामा सिंह रविवार सुबह चकपाड़ा पहुंचे. दोनों गंगासागर जाने के लिए बंगाल आये हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों घर-घर जाकर गंगासागर जाने के लिए आर्थिक तंगी का कारण बताते हुए रुपये मांग रहे थे. इसी क्रम में वे एक मकान के अंदर घुसे. इन दोनों को देखकर महिला चीखने-चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद दोनों को पकड़ कर लोगों ने बेरहमी से पीटा. हमलावरों ने बांस और डंडे से भी हमला किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गयी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों देहरादून से यहां किसलिए आये थे और हमले के पीछे क्या वजह थी. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version