राज्य की दो निजी रेल कंपनियों ने हासिल की नयी उपलब्धियां

टीआरएसएल को अदाणी सीमेंट से मिला 537 करोड़ का ऑर्डर टेक्समैको व अमेरिकी कंपनी के बीच हुआ समझौता

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:42 AM
an image

टीआरएसएल को अदाणी सीमेंट से मिला 537 करोड़ का ऑर्डर

टेक्समैको व अमेरिकी कंपनी के बीच हुआ समझौता

कोलकाता. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरेएसएल) को अदाणी सीमेंट की अनुषंगी कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड से विशेष मालवाहक डिब्बों के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए 537.11 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इन डिब्बो का उद्देश्य सीमेंट जैसी भारी सामग्री की ढुलाई को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है, ताकि कंपनी के व्यापारिक कामों में आसानी हो सके. ऑर्डर की डिलीवरी जनवरी 2026 और मार्च 2027 के बीच निर्धारित है. टीआरएसएल के उप प्रबंध निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कंपनी भारत के बुनयादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए अपनी तकनीक और समाधान का उपयोग करेगी, ताकि परिवहन क्षेत्र में लागत कम किया जा सके.

वहीं, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने रोलिंग स्टॉक यानी पूरी ट्रेन के विनिर्माण और प्रौद्योगिकी एकीकरण में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका स्थित ट्रिनिटी रेल ग्रुप एलएलसी के साथ वैश्विक आपूर्ति और सेवा समझौता किया है.

समझौते के तहत, टेक्समैको उत्तरी अमेरिका और अन्य वैश्विक बाजारों के लिए फाउंड्री उत्पादों सहित रोलिंग स्टॉक घटकों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करेगा. ट्रिनिटी उच्च पेलोड के लिए डिजाइन किए गए अगली पीढ़ी के रोलिंग स्टॉक को साथ मिलकर विकसित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी समाधान देगी. इस साझेदारी के तहत भारतीय रेलवे, निजी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की सेवा की जाएगी.

समझौते के तहत कंपनियां रेल प्रौद्योगिकी में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए फरीदाबाद में एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करेंगी. टेक्समैको के वाइस चेयरमैन और कार्यकारी निदेशक इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि ट्रिनिटी की उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य उच्च प्रदर्शन और टिकाऊ समाधानों के साथ रोलिंग स्टॉक विनिर्माण में व्यापक बदलाव लाना है. ट्रिनिटी रेल समूह के कॉरपोरेट रणनीति के उपाध्यक्ष डैन एंडरसन ने कहा कि यह गठबंधन माल परिवहन में नवाचार को बढ़ावा देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version